Search News
19 Jan 2024
UGC LOKPAL : लोकपाल नियुक्त न करने पर 421 विवि डिफॉल्ट सूची में, यूपी के 27 विवि शामिल
UGC LOKPAL : लोकपाल नियुक्त न करने पर 421 विवि डिफॉल्ट सूची में, यूपी के 27 विवि शामिल
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर 421 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्ट सूची में शामिल करते हुए उनके नाम सार्वजनिक किए हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को 31 दिसंबर तक नियमों के तहत लोकपाल नियुक्त करने की चेतावनी दी थी लेकिन विवि तय समय के बाद भी नियम पूरा करने में नाकाम रहे।
इसमें यूपी, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष जोशी ने बुधवार शाम को इन विश्वविद्यालयों की सूची सार्वजनिक की। सूची में यूपी के 27 विवि भी शामिल हैं।
सूची में अवध क्षेत्र के विश्वविद्यालय
भातखंडे संस्कृति विवि, चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि, डॉ. बीआर अंबेडकर विवि, डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डॉ. शंकुतला मिश्रा नेशनल रिहॅबिलिटेशन यूनिवर्सिटी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, केजीएमयू, यूपी किंग जार्ज यूनिवर्सिटी ऑफ डेंटल साइंसेस, लखनऊ विवि और उप्र यूनिविर्सटी ऑफ मेडिकल साइंसेस।
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/LV3lYxu
1/19/2024 11:30:00 am