Search News
27 Dec 2023
मांग : 'एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए जल्द हो रिलीविंग', शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन
मांग : 'एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए जल्द हो रिलीविंग', शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शनलखनऊ। बेसिक विद्यालय के शिक्षकों में परस्पर तबादले में हो रही लेटलतीफी को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। मंगलवार को एक से दूसरे जिले में तबादले की लाइन में लगे कई जिलों के शिक्षकों ने लखनऊ पहुंचकर बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
दोपहर बाद मुलाकात के दौरान महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिक्षकों ने कहा कि सामान्य और परस्पर तबादला प्रक्रिया एक साथ शुरू हुई थी। सामान्य तबादले तो हो गए लेकिन परस्पर तबादला की प्रक्रिया जून से अब तक चल ही रही है। प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सिर्फ रिलीविंग और ज्वॉइनिंग करानी है। इसके लिए छह माह से 1500- 2000 शिक्षक भटक रहे हैं।
इससे पहले शिक्षक सुबह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके आवास पहुंचे। उनके नहीं मिलने पर शिक्षकों ने निजी सचिव शिव ज्ञापन दिया। बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम से भी मुलाकात नहीं हुई। उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/oR6v410
12/27/2023 08:31:00 am