Search News
24 Dec 2023
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में नियुक्ति प्राधिकारी का प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं – हाईकोर्ट
सहायक अध्यापिका के स्थानांतरण मामले में निर्णय लेने का निर्देशअंतर्जनपदीय स्थानांतरण में नियुक्ति प्राधिकारी का प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं – हाईकोर्ट
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से जारी नियोजन प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं है। कोर्ट ने कहा कि दो जून 2023 के शासनादेश में ऐसी कोई शर्त नहीं है कि प्रमाण पत्र नियुक्त प्राधिकारी द्वारा ही जारी किया गया हो।
यह आदेश न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ल ने रामपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को याची के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर निर्णय लेने का आदेश दिया है। याची के अधिवक्ता ओपीएस राठौर का कहना था कि याची ने रामपुर से बिजनौर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
राज्य सरकार की दो जून 2023 की नीति अनुसार जिन अध्यापिकाओं या अध्यापक के पति या पत्नी राज्य सरकार की सेवा उन्हें उसके याची लिए 10 अंक दिए जाएंगे। के पति बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी हैं इसलिए उसने अपना स्थानांतरण बिजनौर करने का आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन में उसने अपने पति की बिजनौर में नियुक्ति को लेकर जिला विकास अधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की ओर से जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र संलग्न किया।
लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद ने उसका यह प्रमाण पत्र इस आधार पर नामंजूर कर दिया कि प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी की ओर से नहीं जारी किया गया है। याची का कहना था कि प्रमाण पत्र जारी करते समय डीडीओ उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उनके स्थान पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सक्षम प्राधिकारी थे
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/OzyWkIH
12/24/2023 11:31:00 am