Search News
7 Mar 2023
बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी
बेसिक शिक्षकों की जारी हुई वरिष्ठता सूची, NIC के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के सहायक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची सोमवार देर शाम जारी कर दी गई। हालांकि शिक्षकों की शिकायत रही कि एनआईसी के पोर्टल पर कुछ ही जिलों की सूची दिखी।
प्रदेश के 4.20 लाख शिक्षक कई सालों से प्रमोशन और तबादले का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी करने का निर्णय लिया था। डेडलाइन के बाद तैयार तीसरी सूची देर शाम एनआईसी द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड कर दी गई।
वरिष्ठता सूची फाइनल होने के बाद जिले के अंदर तबादला की प्रक्रिया गति पकड़ेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल के अनुसार अनंतिम वरिष्ठता सूची पर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद बीएसए 13 मार्च तक निस्तारण करेंगे। पांच अप्रैल को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि वरिष्ठता सूची में टीईटी और नॉन टीईटी शिक्षकों को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/CmiL8cD
3/07/2023 08:30:00 am