Search News
22 Mar 2023
अब 11वीं कक्षा की परीक्षा में भी बहुविकल्पीय सवाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू की नए सत्र की तैयारी
अब 11वीं कक्षा की परीक्षा में भी बहुविकल्पीय सवाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू की नए सत्र की तैयारी
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से नए सत्र 2023-24 को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। नीकों व दसवीं कक्षा में बहुविकल्पीय सवाल शामिल करने के बाद अब नए सत्र से 11वीं की परीक्षा में भी बहुविकल्पीय सवाल शामिल करने की तैयारी है। विभाग की ओर से नए सत्र की कार्ययोजना सभी मंडल व जिला स्तरीय अधिकारियों से साझा कर सुझाव मांगे गए हैं।

इसके अनुसार नए सत्र में 11वीं की लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र के नए प्रारूप के आधार पर होगी। इसमें 1 / 3 सवाल बहुविकल्पीय व 2/3 सवाल वर्णनात्मक होंगे। यानी लगभग 20 सवाल ओएमआर शीट पर देने होंगे। बाकी सवाल वर्णनात्मक होंगे। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं। विभाग की ओर से वर्तमान सत्र 2022-23 में नौवीं और दसवीं की परीक्षा में भी इसे शामिल किया गया है। इससे 11वीं के विद्यार्थी को इसमें दिक्कत नहीं होगी।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव की ओर से जारी नए साल के शैक्षिक कैलेंडर में कक्षा 12 की प्री- बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह, कक्षा 10 व 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, कक्षा 9 व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं जनवरी तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित की गई हैं। वहीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 से 31 जनवरी 2024 और बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 में प्रस्तावित किया गया है । इस पर सभी से सुझाव मांगे गए हैं। इसके अनुसार अंतिम एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाएगा।
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/MeEwdm5
3/22/2023 08:30:00 am