Search News
15 Dec 2020
शैक्षिक सुधारों से सम्बंधित शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स:- सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके-
सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके-
मिशन प्रेरणा के अंदर सभी प्रकार के शैक्षिक सुधारों से सम्बंधित शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स अब दीक्षा प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस कोर्स से सम्बंधित निम्नलिखित जानकारी है-
1. मॉड्यूल- कोर्स को चार भाग में विभाजित किया गया है। हर भाग की अवधि 9 -10 मिनट की है
2. कुल अवधि- कोर्स की कुल अवधि 40 मिनट है
3. यह कोर्स सभी SRG, ARP, DIET मेंटर और शिक्षकों के लिए अनिवार्य है
4. इस कोर्स को 19 दिसंबर से पहले हर जनपद में पूरा करना है
5. दीक्षा प्लेटफार्म पर कोर्स इस लिंक पर उपलब्ध है- 👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31317221247261900812508
इस कोर्स को ध्यानपूर्वक करने के बाद आप- समय सारिणी, वार्षिक कार्य योजना, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच पोस्टर, गणित किट, सहज पुस्तिका का सही उपयोग सीख पाएंगे और कक्षा संचालन की नयी विधि को अपने दैनिक आचरण में ढाल पाएंगे।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
from UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | UPTET https://ift.tt/2K84VQq