Search News

15 Dec 2020

ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए माध्यमिक शिक्षकों ने उठाई आवाज, सिफारिशी ऑफलाइन स्थानांतरण को बंद करने की भी मांग

ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए माध्यमिक शिक्षकों ने उठाई आवाज, सिफारिशी ऑफलाइन स्थानांतरण को बंद करने की भी मांग


प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का एनआइसी के माध्यम से ऑनलाइन स्थानांतरण कराने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। 



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव को ज्ञापन दिया। इसमें 15 जनवरी 2021 से शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने, शासनादेश के ¨बदु 11 तथा ¨बदु 14 के अनावश्यक प्रतिबंध को समाप्त करने के साथ ही सिफारिशी ऑफलाइन स्थानांतरण को बंद करने की मांग की गई। 


यह भी कहा गया कि शासनादेश 13 फरवरी 2019 के अनुरूप सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एनपीएस के दायरे में आने वाले सभी शिक्षकों व शिक्षणोतर कर्मचारियों के एक अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2019 तक का अवशेष नियोक्ता अंशदान तथा उसका ब्याज शिक्षकों के खातों में जमा कराने की भी मांग की।


from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/2WfoetH