Search News
15 Dec 2020
शीघ्र घोषित हो सकती हैं सीबीएसई बोर्ड, जेईई-नीट परीक्षाओं की तारीखें
शीघ्र घोषित हो सकती हैं सीबीएसई बोर्ड, जेईई-नीट परीक्षाओं की तारीखें
नई दिल्ली: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड सहित जेईई, नीट की तारीखों को लेकर अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। परीक्षा की तारीखें इस महीने के अंत तक घोषित हो जाएंगी। हालांकि, छात्र इन परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं, मंत्रलय गंभीरता से मंथन करने में जुटा है। वैसे सीबीएसई की 2020 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें भी 17 दिसंबर, 2019 को घोषित की गई थी।
शिक्षा मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस बार भी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 दिसंबर के आसपास ही घोषित हो सकती हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड सहित जेईई, नीट जैसी परीक्षाओं की तारीखों पर 17 दिसंबर को देशभर के शिक्षकों के साथ फेसबुक और ट्विटर के जरिये चर्चा का कार्यक्रम रखा है। इससे पहले वह 10 दिसंबर को छात्रों और अभिभावकों के साथ इसे लेकर चर्चा कर चुके हंै। इस दौरान छात्रों की ओर से परीक्षाओं को लेकर अलग सुझाव आए थे।
हालांकि शिक्षा मंत्री ने साफ किया था कि परीक्षाएं तो होंगी और छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर आना होगा। उन्होंने परीक्षा की तारीखों को कुछ आगे बढ़ाने के संकेत दिए। वैसे भी ज्यादातर छात्र और अभिभावक परीक्षाओं के पक्ष में हैं, लेकिन उनका कहना है कि इन्हें फरवरी, मार्च में कराने की जगह थोड़ा आगे बढ़ा दिया जाए।
जेईई मेंस और नीट की तारीखों को लेकर भी मंत्रलय मंथन में जुटा है। आम तौर पर जेईई मेंस का आयोजन फरवरी और अप्रैल में जबकि नीट का आयोजन मई के पहले हफ्ते में होता है। बावजूद इसके बोर्ड की परीक्षाओं के कार्यक्रम को देखते हुए इनकी तारीखें भी तय होंगी। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने के बाद इनकी भी तारीखों का तुरंत एलान कर दिया जाएगा।
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/34aFGUI
12/15/2020 07:31:00 am