Search News
21 Aug 2020
Shahjahanpur: परिषदीय विद्यालयों के खातों का ऑडिट 24 से होगा शुरू
शाहजहांपुर।स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर विभिन्न खातों का ऑडिट किया जाएगा। उसके लिए विभाग ने तिथियों का चयन कर दिया। तीन दिन तक बीआरसी पर ऑडिट होगा।
बीएसए राकेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर बताया कि आडिटदल 24 अगस्त से नौ से 12 बजे तक सिंधौली, पुवायां, एक से पांच बजे तक खुटार बंडा, 25 को जैतीपुर निगोही, एक से पांच बजे तक तिलहर, कटरा-खुदागंज, 26 को जलालाबाद, कानपुर और मिर्जापुर, कलान, 27 को ददरौल और कांट, भावलखेड़ा और नगर शाहजहांपुर की बीआरसी पर स्कूलों का ऑडिट होगा। बीएसए ने निर्देश दिए कि सभी वित्तीय अभिलेख आडिट टीम के सामने प्रस्तुत करें।
from UpdateMarts| PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | UPTET https://ift.tt/3iW4gNK
