Search News
23 Aug 2020
प्रेरणा लक्ष्य दोहावली
प्रेरणा लक्ष्य दोहावली
मिशन प्रेरणा ने किये, हैं निर्धारित लक्ष्य,
बुनियादी शिक्षा करे, प्रति बच्चे को दक्ष।
पांच शब्द पहचान ले, सूची से वह देख,
भाषा कौशल पा सके, पहुँचे कक्षा एक।
संख्याओं का खेल में, ऐसे होवे ज्ञान,
पांच सही पहचान ले,गिनती को ले जान।
कक्षा दो में है नियत, मिशन प्रेरणा लक्ष्य,
बीस शब्द प्रति मिनट से, पढ़ने में हों दक्ष।
जोड़-घटाना कर सकें, बिन हासिल के मात्र,
पिचहत्तर प्रतिशत सही, कर पावें ये छात्र।
अध्यनरत हो तीन में, क्षमता बढ़ती जाय,
तीस शब्द प्रति मिनट से,पाठन की गति पाय।
हासिल के घट-जोड़ पर, बालक का हो जोर।
पिचहत्तर होवें सही, सौ में तब हो ठौर।
अनुच्छेद लघु पढ़ सके, लक्षित कक्षा चार,
पिचहत्तर प्रतिशत करें, हल जो सोच-विचार।
पिचहत्तर प्रतिशत सही, करें गुणा को सीख,
लक्ष्य प्रेरणा प्राप्त हो, ऐसा होते दीख।
अनुच्छेद गुरु पढ़ सके, हो पंचम सोपान,
प्रश्न पिचहत्तर प्रतिशत, हल कर पावें ज्ञान।
भाग संक्रिया लक्ष्य है, गणित बड़ा आसान,
पिचहत्तर प्रतिशत सही, करें लगा कर ध्यान।
✍️
कविता तिवारी,
प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर,
ब्लॉक बहुआ
जनपद फतेहपुर
from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/2QeIBnX
8/23/2020 10:34:00 am